Shri Deepak kumar Ahirwar
(Head of Admission & Scholarship Department)
Head of Admission Department, Pt. Deendayal Upadhyay Govt. College, Begumganj
Taking or Guiding for admissions works on behalf of a college or university—or other private, educational institution—to evaluate and process all new students for admission. As the individual in charge of the entire admissions process, a school’s director of admissions maintains direct responsibility for all major steps in the student recruitment process, from financial aid to registration paperwork.
आवेदकों हेतु यूजी पाठ्यक्रम में ऑनलाइन प्रवेश के लिए पंजीयन फार्म भरने संबंधी आवश्यक निर्देश
1. आवेदकों को सर्वप्रथम प्रवेश प्रक्रिया में शामिल होने के लिये ऑनलाइन पंजीयन कराना अनिवार्य है।
2. पंजीयन फार्म भरने से पूर्व आवेदक स्वयं की निम्न जानकारी जैसे: मार्कशीट पर अंकित रोल नंबर, परीक्षा उत्तीर्ण वर्ष, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, फोटो एवं हस्ताक्षर (स्कैन किये हुए) तथा सभी अन्य आवश्यक जानकारी एवं मेरिट में लाभ लेने हेतु संबंधित दस्तावेज एवं अधिभार प्रमाण पत्र एकत्र कर लें।
3. सभी आवश्यक दस्तावेजो को अपलोड किया जाना अनिवार्य है। दस्तावेजों के अभाव मे अधिभार का लाभ प्राप्त नहीं होगा।
4. पंजीयन हेतु आवेदकों को पंजीयन फार्म में निम्न टैब दी गई हैं: 1. Basic Details , 2. Contact Details (Mobile No.) , 3. Reservation & Weightage , 4. Qualification , 5. Upload Photo & Signature , 6. Misconduct Details, 7. Upload Document, 8. Print Preview, 9. Proceed & Lock Registration (Pay Registration Fee) 10. Choice Filling.
5. आवेदकों द्वारा पंजीयन में Basic Details Save करते ही उसके द्वारा फार्म में Registered Mobile No. पर OTP आयेगा। आवेदक द्वारा OTP सत्यापित (Verify) करने पर एक एप्लीकेंट आईडी (Application Id) प्राप्त होगी, आवेदकों को अपना पासवर्ड बनाना होगा, जिसे आवेदक सुरक्षित रख लें, एप्लीकेंट आईडी (Application Id) ही आवेदकों का लॉगिन आईडी होगा, इसके माध्यम से आवेदक फार्म को पुनः देख / भर सकेगा।
6. समस्त आवश्यक जानकारी पंजीयन फार्म में भरने एवं पंजीयन शुल्क का भुगतान होने के उपरांत ही आपका फार्म पूर्ण भरा माना जावेगा। भुगतान के उपरांत पंजीयन फार्म का प्रिंट संभालकर रखें।
7. आवेदक जब तक पंजीयन शुल्क का भुगतान नहीं करते हैं तब तक पंजीयन फार्म में त्रुटि सुधार किया जा सकता है। भुगतान के उपरांत आवेदक द्वारा सुधार नहीं किया जा सकेगा।
8. आवेदक च्वाइस फिलिंग करने से पूर्व पोर्टल से अपनी पसंद अनुसार पाठ्यक्रम/ विषय की पात्रता सुनिश्चित कर लें। पाठ्यक्रम/ विषय एवं कॉलेज कोड की जानकारी एकत्र कर लें, ताकि च्वाइस फिलिंग करने में आसानी हो।
9. आवेदकों द्वारा च्वाइस फिलिंग (महाविद्यालयों की प्राथमिकता चयन) करने के उपरांत पंजीयन के समय दर्ज मोबाइल पर प्राप्त OTP के माध्यम से च्वाइस फिलिंग लॉक की जा सकेगी। लॉक करने से पूर्व आवेदक स्वयं महाविद्यालयों की प्राथमिकता में सुधार कर सकेंगे। च्वाइस फिलिंग लॉक होने के बाद कोई भी संशोधन आवेदक स्वयं नहीं कर सकेंगे। संशोधन केवल Help Centre ( शासकीय महाविद्यालय ) के माध्यम से हो सकेंगे।
10. आवेदक स्वयं पंजीयन फार्म को भलीभांति जांच लें तथा संतुष्ट होने के उपरांत ही शुल्क का भुगतान करे।
11. माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल, केन्द्रीय शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश राज्य open मण्डल के डाटा से नाम, पिता का नाम, जन्म दिनांक, लिंग एवं विषय समूह के मार्कशीट से मिलान होने पर ही आवेदक का पंजीयन ऑनलाइन सत्यापित माना जायेगा।
- Original Transfer Certificate (T.C.), of the last studied institution, after the confirmation of admission.
- A photocopy of the Mark sheet of 10th and 12th exam.
- Migration Certificate for the students from other Universities and Boards.
- Character Certificate attested by the Principal of the last studied institution.
- Character Certificate of Private students attested by 2 persons of authorized posts must be submitted.
- Gap Certificate should be submitted by the candidates having discontinuity in studies.
- The candidates in job must produce ‘ No-Objection ‘ certificate from their respective office.
- The candidates belonging to SC/ST/OBC should produce Caste Certificate.
- All the Original Certificate are to be produce during Counseling.
Contact Admission Department .
If you have any query related admission please feel free to contact Us.
Talk to us
Visit us Pt. Deendayal upadhyay Govt. College Begumganj tehsil ,H8PH+G7Q, Begumganj, Madhya Pradesh 464881
- Phone: +91 8959229610New
- Fax: 07487722113.
- E-mail: hepdugcbegrai@mp.gov.inNew