Scheme Name: छात्राओं हेतु आवागमन सुविधा
Objectives/उद्देश्यसभी वर्ग के विद्यार्थी
पात्रता
राज्य शासन, उच्च शिक्षा के क्षेत्र में अधिक से अधिक छात्राओं को शिक्षित करने के लिये कटिवद्ध है। इस उद्देश्य से शासकीय महाविद्यालयों में अध्ययनरत ऐसी छात्राऐं जो महाविद्यालय से 05 किलोमीटर से अधिक की दूरी पर निवास करती है उन्हें आवागमन की सुविधा देने हेतु योजना प्रारंभ की गई है। योजना अन्तर्गत अधिकतम 200 शैक्षणिक दिवस के लिये राशि रूपये 5/- प्रतिदिन की दर से भुगतान किया जाता है। योजना अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2015-16 में राशि रूपयें 590.00 लाख का प्रावधान है। माह दिसम्बर 2015 तक 42756 छात्रायें लाभंवित हुई है।
लाभ
शासन के नियमानुसार सहायता राशि प्रदान की जायेगी
प्रक्रिया
इस योजना हेतु ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा नहीं है !अर्थात इस योजना का क्रियान्वयन आफलाईन है .
Click Here To Visit Official Website: http://scholarshipportal.mp.nic.in/Public/OtherSchemes/Yatra.aspx